Corona Lock Down – Free Time Free Online Course
Hello friends,
जैसे कि आपको पता ही है, आजकल corona वायरस का संक्रमण चल रहा है। विश्व के काफी देश इस संक्रमण की मार से जूझ रहे है। तक़रीबन सब कुछ बंद है। भारत भी इससे अछूता नहीं है। देश में लॉक डाउन (lock down) चल रहा है। इसी corona virus lock down के कारण ही देश विदेश की कुछ यूनिवर्सिटियों या कुछ इंस्टीट्यूट सामाज के कल्याण (charity purpose ) के लिए कुछ कदम उठाये हैं। इसलिए उन्होंने अपने कुछ कोर्स को फ्री (free course) कर दिया है। अगर आप भी घर पर फ्री बैठे हुए हैं, कुछ सूझ नहीं रहा है कि क्या करें? तो आप यहां कोई भी कोर्स फ्री में कर सकते हैं। ताकि आप अपने करियर में तरक्की (career growth) कर सके एवं जिंदगी में आगे बढ़ सके।
तो अगर आप कुछ नया सीखना चाहते हैं या कोई भी कोर्स करना चाहते हैं तो आप जल्दी से जल्दी शुरू करें। ये कोर्स बहुत ही बढ़िया हैं और नामी reputed institutes, reputed university से आपको मिलेंगे। यहाँ आपको बहुत बढ़िया good syllabus मिलेगा, बाकी आप syllabus एक बार खुद जरूर देखें और ज्वाइन करें। आप कोई भी ऑनलाइन कोर्स कर सकते हैं।
इस प्रकार आप दो गुना लाभ ले सकते हैं जैसे कि कहते हैं ना कि “आम के आम और गुठलियों के दाम” वाली कहावत है। इसका फायदा जरूर उठायें। इस प्रकार आप समय का भी उपयोग कर लेंगे और साथ में कुछ नया सीख भी लेंगे, जो कि आपके जीवन में आगे बढ़ने के लिए बहुत ही जरूरी है।
तो आइए, कुछ कोर्स के बारे में आपको जानकारी देते हैं जो कि corona वायरस (COVID-19) की वजह से कुछ समय के लिए फ्री हैं। Courses Details, आप नीचे दी गयी पर चेक कर सकते हैं, जो कि इस प्रकार हैं :-
Online Free Courses (Institute List)-
Udemy
Educational Courses/ Programs-
Design, Photography, Spanish, Marketing, Guitar, Finance, Cake Decorating, Yoga and many more.
For further detail log on to- https://www.udemy.com/
==============================================
For Computer and IT related courses like software coding, Programming language etc.
Codecademy
If you want to learn, programming language then codecademy may be good choice for you.
Further, for software coding you can log in at – http://www.codecademy.com
===============================================
Coursera
This is good option also for So many numbers of Programms/ Courses even free –
You can log on to www.coursera.org
====================================================
MIT OPEN COURSEWARE
It’s one of the reputed colleges in the world. You can do many courses at “Massachusetts Institute of Technology”. You can log on to- https://ocw.mit.edu/index.htm
MIT OpenCourseWare is a free and open publication of material from thousands of MIT courses, covering the entire MIT curriculum and used by millions of learners and educators around the world.
- No enrollment or registration.
- Freely browse and use OCW materials at your own pace.
- No signup
- No start or end dates.
For further information regarding MIT Open Courseware, Please Click Here.
=============================================
Khan Academy
It’s also a good choice for learning online so many courses.
For further detail you can login to – https://www.khanacademy.org/
=============================================
FREE Course– How to make a good blog- FREE COURSE
If you want to earn money online to create your own blog. It’s a Free Course on Blogging,
You can Click Here for Practical Training Guide – How to make a good blog- FREE COURSE
अगर आप अपना भी फ्री का ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो इसके लिए भी कोर्स फ्री में आप कर सकते हैं। फ्री ब्लॉग कोर्स (Free Blog Course) के लिए आप यहाँ इस लिंक (Link)पर क्लिक करें।
================================================================================
आशा है, आपको यह फ्री कोर्सेज बहुत पसंद आएंगे और इसका लाभ अब जरूर उठाएंगे। ताकि इन कोर्सों को करने के बाद आप अपने जीवन में आगे बढ़ सके और सफलता पा सके। इसके अलावा अगर आप कोई और जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में अब कमेंट कर सकते हैं। या फिर हमारी ईमेल आईडी पर आप संपर्क भी कर सकते हैं।
आप हमें इस ई मेल पर संपर्क कर सकते हैं :- E mail :- help@freesamadhan.in |