लोगों से बात करने में डर लगता हैं? तेज़, एक्टिव कैसे बनें? अब से ये करो:-

 

लोगों से बात करने में डर लगता हैं? तेज़, एक्टिव कैसे बनें? के अंतर्गत आज मैं आपको एक जंगल की छोटी सी कहानी बताता हूँ। एक जंगल जितना बड़ा था उतना ही खतरनाक था। उसी जंगल में गधों का एक ग्रुप रहा करता था जो अपने आपको जंगल का सबसे होशियार जानवर मानते थे। अब गधे तो गधे ही होते हैं भले ही वह अपने आप को कितना ही इंटेलिजेंट और समझदार क्यों न मानने लगे।

उसी जंगल में एक बूढ़ा शेर रहता था जिसकी नजर उन गधों के ग्रुप पर काफी दिनों से थी। अब गधों का ग्रुप काफी बड़ा था तो ऐसे में शेर  सामने से आकर उनसे पंगा नहीं ले सकता था। इसलिए सबसे पहले तो उसने उन गधों के ग्रुप से यह बोलकर दोस्ती की कि मैं भी तुम्हारी तरह ही घास ही खाता हूं। मुझसे डरने की कोई बात नहीं है, मुझे भी अपने ग्रुप में शामिल कर लो। यह सुनकर गधे बड़े खुश हुए और शेर को अपने ग्रुप में शामिल कर लिया।

फिर क्या था शेर रोज एक गधे के साथ दूर जंगल में घास चरने के बहाने चला जाता।  इसके बाद शेर तो लौट आता लेकिन गधा कभी नहीं आता। ऐसे करते-करते शेर एक-एक करके सभी गधो को खा गया और गधों का पूरा ग्रुप ही खत्म हो गया।

इस कहानी से ये शिक्षा मिलती है कि सामने वाला आपको जो पट्टी पढ़ा दे आप वही मत मान लो बल्कि अपने दिमाग का भी इस्तेमाल करो। तो आप कभी धोखा नहीं खाओगे।

लोगों से बात करने में डर लगता हैं? तेज़, एक्टिव कैसे बनें? में इसलिए अगर आप चाहते हो आप का सीधा पन दूर हो आप आपको कोई भी बेवकूफ न बना सके तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए ही  लेकर आया हूं जो आपकी पूरी लाइफ बदल सकता हैं। तो उन विचारो  को अपनी लाइफ से दूर करो जो आपको आगे बढ़ने से रोकते हैं।

लोगों से बात करने में डर लगता हैं? तेज़, एक्टिव कैसे बनें? में आज आपके लिए ऐसी बातें लेकर आया हूं जो आपकी पूरी लाइफ बदल सकती हैं।

तेज़, एक्टिव कैसे बनें?

नेगेटिव बातें करने वालो से दूर रहें

लोगों से बात करने में डर लगता हैं? तेज़, एक्टिव कैसे बनें? में सबसे पहले तो आप उन चीजों को अपनी लाइफ से दूर करो जो चीज आपको आगे बढ़ने से रोकती हैं। हम अपनी लाइफ में इसलिए दुखी नहीं होते कि हमारी लाइफ में प्रॉब्लम आती हैं बल्कि हम अपनी लाइफ में इसलिए दुखी होते हैं क्योंकि हम उन चीजों को अपने से दूर नहीं करना चाहते जो चीजें हमें लाइफ में आगे बढ़ने से रोकती है।  फिर चाहे वह लोग हैं जो आपको नेगेटिव बातें बोलते हैं आपको डीमोटिवेट करते हैं, आपको नीचा दिखाते हैं, आपसे जलते हैं। ऐसे लोगों से दूर रहें, इसी में आपकी समझदारी भी है आपकी भलाई भी है।

इसके अलावा कुछ लोग तो अपने पास्ट (पिछले समय) में हुई गलतियों की वजह से परेशान रहते हैं और अपने आप को आगे बढ़ने के बजाय पीछे धकेलते जाते हैं। अभी वक्त है अगर आप एक तेज इंसान बनना चाहते है और अपना सीधा पन दूर करना चाहते हैं तो उन सब बातों को छोड़कर आगे बढ़ो जो बातें आपको सफल होने से रोकती हैं, आपको दुखी करती हैं।

 

छोटी-छोटी बातों का स्ट्रेस लेना बंद करें

लोगों से बात करने में डर लगता हैं? तेज़, एक्टिव कैसे बनें? में, दूसरी बात है छोटी-छोटी बातों का स्ट्रेस नहीं लेना है। शायद आपको नहीं पता है कि होशियार लोगों की स्पेशलिटी यही होती है कि वे छोटी-छोटी बातों पर इतनी टेंशन नहीं लेते कि उनका दिमाग ही काम करना बंद कर दे। अगर आपको भी जिंदगी में आगे बढ़ना है तो आपको अपना दिमाग शांत रखना होगा और फालतू की बातों को बार-बार सोचकर स्ट्रेस नहीं लेना होगा। क्योंकि इस फैसले से आप सिर्फ खुद को ही डिस्टर्ब करते हो और कुछ नहीं। मैं मानता हूं कभी-कभी जिंदगी में कुछ ऐसा हो जाता है कि ना चाहते हुए भी हमें टेंशन हो जाती है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं आप टेंशन को लेकर ही बैठे रहे और खुद को बर्बादी की ओर ले जाएं।

तो जो हो गया उसे भूल जाओ और अपना फोकस आज पर रखो और अपनी प्लानिंग के हिसाब से काम करो। अपने आप को मोटिवेटेड और अपने कॉन्फिडेंस को कभी भी किसी भी हालत में टूटने मत दो इसी में आपकी भलाई है और आपकी समझदारी भी।

 

एक मजबूत फैसला लें

लोगों से बात करने में डर लगता हैं? तेज़, एक्टिव कैसे बनें? के अंतर्गत तीसरी बात है- एक फैसला लेना। अगर आप कामयाब इंसान बनना चाहते हो और अपना सीधा पन दूर करना चाहते हो तो सबसे पहले यह डिसाइड करो कि –

आप अपनी लाइफ में करना क्या चाहते हो?

क्या बनना चाहते हो ?

आपकी मंजिल क्या है ?

लोगों से बात करने में डर लगता हैं?

तेज़, एक्टिव कैसे बनें?

इन सब चीजों के बारे में सोचोगे तो होगा यह कि आप अपना फालतू समय बर्बाद करना बंद कर दोगे और अपने लक्ष्यों को पाने के लिए मेहनत करना शुरु कर दोगे। इससे आपको यह बेनिफिट होगा मतलबी लोग आपको अपने मतलब के लिए इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे क्योंकि आप मतलबी लोगों के लिए नहीं बल्कि अपने सपने पूरे करने में अपना वक्त बताओगे।

जब तक आप अपनी लाइफ के लिए रास्ता तय नहीं कर लेते कि मुझे क्या करना है, क्या बनना है, तब तक आप अपना सीधा पन दूर नहीं कर पाएंगे।इसलिए वक्त रहते आप अपने ला इफ के लिए एक सही फैसला जरूर लें ताकि आप जिंदगी में आगे बढ़ते रहें। अगर आप मेरी इस बात से सहमत हो तो कमेंट बॉक्स में रिप्लाई जरूर करो।

 

अपना आत्मविश्वास खोने मत दें

चौथी बात, लोगों से बात करने में डर लगता हैं? तेज़, एक्टिव कैसे बनें? के अंतर्गत  है अपना आत्मविश्वास खोने मत दो क्योंकि जिस इंसान में आत्मविश्वास नहीं तो उसमें कुछ भी नहीं है। सीधा पन दूर करना है खुद को तेज बनाना है तो आपको अपने अंदर आत्मविश्वास की कमी नहीं होने देना है वरना आप जिंदगी में कभी भी तेज नहीं बन पाओगे, खुद को सफल नहीं बना पाओगे। चूँकि लाइफ में आगे बढ़ने के लिए अपने आप पर विश्वास होना बहुत जरूरी है इसलिए कोई आपके बारे में कुछ भी बोले, कितना भी गलत बोले, आपको डीमोटिवेट करें लेकिन आपको अपने आप पर विश्वास बनाए रखना है। क्योंकि वह आप ही हैं जो अपनी लाइफ को बेहतर बना सकते हैं इसलिए दुनिया वाले कुछ भी बोलते रहें, आपको उनकी बातों पर ध्यान नहीं देना है और अपनी लाइफ में आगे बढ़ते रहें। लेकिन एक बात जरूर है कि आपको कोई गलत काम नहीं करना है।

सिर्फ आप ही अपने आप को बेहतर बना सकते हैं। इसलिए दुनिया वाले कुछ भी बोले आपको उनकी बातों पर ध्यान नहीं देना है और अपनी लाइफ में आगे बढ़ते रहने के बारे में सोचना हैं। मैंने बहुत से ऐसे इंसान देखे हैं जिनके अंदर आत्मविश्वास की कमी होती है और उनका सीधा पन और बढ़ता जाता है और वे जिंदगी में कामयाब नहीं बन पाते।  इसलिए मेरे दोस्त अपने आप विश्वास को बनाए रखो तभी आप तेज तर्रार बन पाओगे।

 

आप हमेशा सभी को खुश नहीं रख सकते

सीधा इंसान बनना अच्छा है लेकिन इतना भी सीधा नहीं होना चाहिए कि कोई बार-बार हमारे जज्बातों से खेले और हम उसे जवाब भी ना दें। ऐसे लोग यह चाहते हैं कि हर कोई उनसे खुश रहे और कोई भी उनसे नाराज ना रहे, लेकिन मेरे दोस्त यह बात कैसे भूल जाते हो कि आप इस दुनिया में हर किसी को खुश नहीं रख सकते। भले ही आप लाख कोशिश कर लो फिर भी कोई ना कोई आपसे नाराज जरूर होगा। इसलिए लोगों को खुश करने की नहीं बल्कि अपने आप को सफल बनाने के बारे में सोचो।

 

असफलता से न डरें, लगातार कोशिश करते रहें

छोटी-छोटी बातों   से या फेल होने से कभी ना डरें और ना ही अपना गोल चेंज करें। इस पॉइंट को अगर आप ध्यान समझते हो तो आप अपनी लाइफ में सब कर सकते हो जो आप करना चाहते हो।

जीवन में सफल होने के लिए और अपना सीधा पन दूर करने के लिए आपको असफलता से कभी डरना नहीं है। भले ही आप ऑलरेडी हजारों बार फेल हो चुके हो फिर भी आप को जीतने के लिए बार-बार प्रयास करते रहना हैं और तब तक प्रयास करते रहना है जब तक आप उस चीज को हासिल नहीं कर लेते जो आप पाना चाहते हो।

एग्जांपल के लिए मान लो आप एक बिज़नेस मैन बनना चाहते हो और पिछले काफी सालो से लगातार कोशिश करते रहने के बाद भी आपको सफलता नहीं मिल रही है तो भी आपको हार नहीं माननी है। क्योंकि इन पिछले सालों में भले ही आप सफल ना हुए हो लेकिन आपके अंदर वो क्वालिटी जरूर आ गई है या आप उन लोगों से बेहतर कर सकते हो जिन्होंने आज से स्टार्ट किया है।  आपको अपनी मंजिल या / गोल नहीं बदलनी है।

अगर आप सफल नहीं भी हो रहे हो तो आप रास्ते बदलने साथ ही साथ खुद को बार-बार मोटिवेट करते रहना है ताकि आपका हौसला टूटने ना पाए।

देखिये, लोगों से बात करने में डर लगता हैं? तेज़, एक्टिव कैसे बनें? के अंतर्गत जीवन में सफलता हाशिल करने / पाने के लिए के लिए मोटिवेशन बहुत ही जरुरी है, इसको आपको हर समय मेन्टेन रखना है। आपने नॉट किया होगा कि जब आप किसी भी तरीके से मोटिवेशन हासिल करते हो चाहे आप कोई बुक पढ़कर या इंटरनेट पे,  या और किसी भी तरीके से  या अपने फेवरेट मोटिवेशन सुनते हैं तो उस वक्त काफी मोटिवेट फील करते हैं और सोचते हैं अब से समय बर्बाद करना बंद और मुझे भी अपनी लाइफ में कुछ करना है। लेकिन कुछ समय बाद या कुछ दिनो  के बाद  हमारा सारा मोटिवेशन गायब हो जाता है और ऐसा हम सभी के साथ होता है।

लेकिन जो इंसान इसको जैसे ही खुद ही अपने अंदर मोटिवेशन को फील करता है वह इंसान इस दुनिया में इतिहास देता है इसमें कोई शक नहीं है। इसलिए अपने आपको हमेशा मोटिवेट करते रहो ताकि आपका डर दूर हो सके। तो आज से किस्मत के भरोसे बैठना बंद कर दे। पॉजिटिव सोच रखने वाले समझदार लोग अपनी किस्मत खुद बनाते हैं वह किस्मत के भरोसे ये मान के नहीं बैठते कि जो किस्मत में होगा वह मिलेगा। बल्कि वे जो चाहते हैं उसे हासिल कर लेते हैं।

लोगों से बात करने में डर लगता हैं? तेज़, एक्टिव कैसे बनें? के अंतर्गत अगर आप नेगेटिव सोच कर चलोगे तो आप अपनी लाइफ में आगे क्या ऐसे करोगे अपना सीधा पन कैसे दूर करोगे इसलिए अगर आप भी यही सोचते हो कि जो किस्मत में होगा वह मिल जाएगा तो अपनी सोच बदलो।अपनी किस्मत खुद लिखो। जीवन में सफलता एवं कामयाबी पाने के लिए तेज बनने या अपना सीधा पन दूर करने के लिए आप को होशियार होना होगा, चालाक होना होगा। इस दुनिया में उस इंसान के सारे काम पूरे होते हैं जो इंसान तेज एवं चालाक एवं एक्टिव होता है। बाकी बेवकूफ लोग तो बस चालाक लोगों के मतलब को पूरा करने में ही अपनी लाइफ गुजार देते हैं। क्या आप भी ऐसे लोगों में शामिल होना चाहते हो?

तो फ्रेंड्स अभी भी वक्त है, संभल जाओ नहीं तो एक दिन बहुत पछताओगे। अगर अपना सीधा पन दूर करना है तो अपने आप को चालाक बनाए। इसके लिए अपने और अपने दिमाग से निगेटिव चीजों को बहार करना शुरू कर दीजिए और केवल दूसरों के काम के लिए नहीं बल्कि खुद को सफल बनाने के लिए अपना समय लगाइये। इसलिए अपना कीमती समय सिर्फ दूसरों के काम के लिए नहीं बल्कि खुद को सफल बनाने के लिए अपना टाइम खर्च कीजिये और एक ऐसा इंसान बनकर दिखाइए, जिससे आपकी फैमिली और भी ज्यादा खुश करें और आसपास के लोग भी आपको पसंद करें।

 

निष्कर्ष –

अंत में लोगों से बात करने में डर लगता हैं? तेज़, एक्टिव कैसे बनें? के अंतर्गत आप सभी से बस इतना ही कहना चाहूंगा आप अपने आप को सफल बनाएं। आपकी सारी प्रॉब्लम खत्म हो जायेंगी चाहे आप अपना सीधा पन दूर करना चाहते हो, चाहे आप किसी को इंप्रेस करना चाहते हो, चाहे आप इस दुनिया में अपना नाम कमाना चाहते हो तो आपको जीवन में एक कामयाब और सफल इंसान बनना ही होगा।  आशा है कि  इस आर्टिकल को पढ़कर आप जरूर मोटिवेशन मिला होगा और आप इम्प्रेस हुए होंगे और आपके  जीवन को सफल एवं कामयाब बनाने में सहायक साबित होगी।

धन्यवाद् !

आपका सच्चा साथी

 

===> एक बार इसे भी जरूर पढ़ें, आपके बहुत काम की है  <====

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *