अपने अंदर हिम्मत कैसे लायें ? | Apne Andar Himmat Kaise Laye
किसी भी कार्य को सफलता के लिए हिम्मत या साहस की आवश्यकता होती है। साहस या हिम्मत ही वह चीज़ है जो आपको रंक से राजा बना सकती है। गरीब को अमीर बना सकती हैं।
लेकिन सवाल ये उठता है कि ये हिम्मत आएगी कहाँ से ?
अपने अंदर हिम्मत कैसे लाये ( apne andar himmat kaise laye)?
देखिये हिम्मत हर किसी में नहीं होती। बहुत कम लोग होते हैं जो हिम्मत कर पाते हैं और अपने सपनों को साकार कर रहे होते हैं।
अपने अंदर हिम्मत या साहस लाने के लिए आपको कोई दवा लेने की जरूरत नहीं है। अपने अंदर साहस लाने के लिए आपको –
ज्ञान का तीसरा नेत्र खोलना होगा,
अध्यात्म को समझाना होगा,
भगवान एवं सृष्टि/ यूनिवर्स की ताकत को समझना होगा।
इसके लिए आपको किसी स्कूल या कॉलेज जाने की जरूरत नहीं है। यह वह ज्ञान है जो आपके अंदर ही है। बस जरुरत है अपनी अंतरात्मा को जागृत कर देने की।
तो अब यह ज्ञान कैसे काम करता है?
अपने अंदर हिम्मत या साहस लाने के लिए आपको ज्ञान की गहराई में जाना होगा। आप जो भी काम कर रहे हैं, अपने काम के बारे में जितना हो सके ज्यादा से ज्यादा सीखने की कोशिश करें।
इस तरह जब आप अपना काम पूरी तरह से जान लेंगे, समझ लेंगे तो उसके बारे में सोचना शुरू कर दें, मेरा मतलब है कि अपना दिमाग लगाना शुरू कर दें।
जब आप अपने काम में दिमाग/ बुद्धि लगाना शुरू करेंगे तो यहीं से आपको थोड़ी हिम्मत मिलेगी और आप में गज़ब का कॉन्फिडेंस आएगा।
और इस तरह जब आप अपने आप को किसी चीज़ में पूरी तरह से डुबो देते हैं, तो ज्ञान आपको आपकी कल्पना से भी ज्यादा हिम्मत देने का कार्य करता है।
आपने बिलकुल सही समझा, किसी भी चीज के बारे में अच्छा एवं गहरा ज्ञान ही आपको हिम्मत देता है। इस प्रकार आप किसी भी समस्या के हल के लिए जब आप कोई बात गहराई से जान या समझ लेते है तो फिर कोई भी समस्या चुटकियों में सुलझ जाती है।
इसके अलावा, आपकी हिम्मत तोड़ने के लिए आपके अंदर का डर भी पूर्ण रूप से जिम्मेदार होता है। इसलिए इस डर को भी दूर भगाना भी अति जरुरी है ताकी आपकी हिम्मत बँधी रहे और आप जीवन में जो पाना चाहते हैं उसे प्राप्त कर सकें।
तो apne andar himmat kaise laye के अंतर्गत अपनी हिम्मत बढ़ाने के लिए डर को दूर कैसे करें ?
सबसे पहले ,ये समझे कि डर क्या है ?
डर ऐसी चीज है जो वास्तविकता में होती ही नहीं, जो सिर्फ हमारे विचारों में होती है। दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं। पहले वह जिन्होंने अपने डर को जीत लिया है, जो अपनी जिंदगी अपनी मर्जी से जीते हैं और दूसरे वह जो डर में जी रहे हैं।
जो अपनी जिंदगी अपनी इच्छा से जी ही नहीं पाते और हमेशा डर में ही जीते हैं।
ऐसे लोग जो भी करना चाहते हैं, वह कर ही नहीं पाते। उनका डर उनको हर काम से रोक देता है।
जिसने अपने डर को जीत लिया है वही इंसान अपने सपनों को पूरा कर सकता है। जो अपने डर के आगे हार जाता है वह जिंदगी की हर लड़ाई लड़ने से पहले ही हार जाता है।
डर आपके सारे सपनों को खत्म कर देता है। आपकी जिंदगी की हर खुशी को खत्म कर देता है। डर की वजह से लोग अपनी पसंद की जिंदगी नहीं जी पाते। जीवन में जो करना चाहते हैं, वह कर नहीं पाते।
जो इंसान डरपोक होता है वह चाहे कितनी भी मेहनत कर ले लेकिन वह सफल नहीं हो पाता। क्योंकि उसका डर उसे बार-बार रोकता है। यह कहना बिल्कुल गलत है कि किस्मत साथ नहीं देती। मौका नहीं मिलने की परिस्थितियों गलत है।
ऐसा सिर्फ इसलिए होता है क्योंकि आप डर में जीते हैं। पूरी दुनिया में सिर्फ डर ही ऐसा है जो आपके सपनों को खत्म कर देता है। डर आपके अंदर की आवाज है जो आपसे बार-बार यही कहती है कि आप नहीं कर सकते। यह आपके बस की बात नहीं और आप जितना उस आवाज की तरफ ध्यान देते हो, वह उतना ही ज्यादा मजबूत हो जाती है, उतना ही ज्यादा तेज हो जाती है।
हम जिंदगी में जब भी कुछ बड़ा करने की सोचते हैं तो वह डर की आवाज कुछ करने ही नहीं देती, लेकिन उसे डर को आपको ही खत्म करना होगा। इसी डर को खत्म करने के लिए आपको एक सही कदम उठाना होगा।
तो अब सवाल यह है कि,
डर को ख़त्म कैसे किया जाए ?
देखिये, इस डर को खत्म करने का एकमात्र सही तरीका यह है कि आप वही करो जिसको करने से आपको डर लगता है। सिर्फ यही एक चीज आपको आपके डर के पार ले जाएगी।
हो सकता है कि आपको पहले पहले सफलता न मिले। हो सकता है कि आप हार भी जाएँ। लेकिन इससे आपको यह एहसास होगा कि आपका सबसे बड़ा डर गया है। इस डर से अगर आप बाहर आना चाहते हैं तो चाहे जो हो जाए आप मन में यह बात ठान लो कि जब तक मैं इस डर से बाहर नहीं आ जाऊंगा तब तक मैं हार नहीं मानूंगा। मैं अपने डर को अपनी किस्मत का फैसला करने कभी नहीं दूंगा, क्योंकि मैं अपने डर से बड़ा हूं और मेरे मन में अब डर के लिए कोई जगह नहीं।
देखिये, हम बचपन से ही डरना शुरू कर देते हैं और धीरे धीरे यह डर अब हमारी मानसिकता बन गई है, हमारा स्वभाव बन गया है। लेकिन यह डर खत्म भी हो सकता है।
अब apne andar himmat kaise laye में ये समझें कि अगर आपको डर से छुटकारा पाना है तो आप इस पर विचार करो कि-
इस डर की वजह से आप क्या-क्या गवा रहे हो ?
इस डर की वजह सेआपको अपनी कितनी इच्छाएं पीछे छोड़नी पड़ी?
इस डर की वजह से ही आप अपनी जिंदगी की कितनी खुशियों को जी नहीं पाए?
सिर्फ इसी डर की वजह से आप जिंदगी काट रहे हैं, जी नहीं रहे हैं।
अगर आप जिंदगी में अपने सपनों को पूरा करना चाहते हो, अपनी मंजिल को पाना चाहते हो, अपनी खुशियों को जीना चाहते हो तो इस डर को हमेशा के लिए खत्म कर दो।
मन में यह विश्वास रखो कि मैं जो चाहे वह कर सकता हूं। मुझे हारने का डर नहीं है। अगर मैं जीता तो भी अच्छी बात है और अगर मैं हारा भी तो मुझे कुछ सीखने को मिलेगा। हर इंसान के पास कुछ ना कुछ ऐसा होता है जिसे करने से वह डरता है। लेकिन अगर आप वही काम करते रहेंगे जो आपको जिसे करने से डर लगता है तो एक दिन आप डर से जीत ही जाएंगे।
इस बात को आप ठीक से समझ लो कि डर सच नहीं है, वह सिर्फ आपकी एक कल्पना मात्र है। इस डर पर ध्यान न देकर अपने लक्ष्य की तरफ ध्यान दो। अपनी मंजिल की तरफ ध्यान दो। आपको जो पाना है उसकी तरफ ध्यान दो।
असल में बहादुर आदमी वह नहीं जिसे डर नहीं लगता बल्कि बहादुर आदमी वह है जो डर से जीत जाता है। आप जो कुछ भी पाना चाहते हैं इसी डर के कारण ही आप उसे पाने में असमर्थ महसूस करते हैं। सिर्फ हारने का डर आपके सपनों को पूरा ही नहीं होने देता।
अच्छी तरह से एक बढ़िया जिंदगी जीना चाहते हो तो सबसे पहले आप खुद पर विश्वास करना सीखो। डर एक अंधकार है और आपके भीतर छिपी शक्ति उस प्रकाश के रूप में है जो कि किसी भी अंधकार को मिटा सकती है। जिस दिन आपके भीतर विश्वास जग गया कि आप जो चाहे कर सकते हैं। जो चाहे वह पा सकते हैं, जैसी चाहे जिंदगी जी सकते हैं।
यहाँ तक कि अगर आप डर से जीत जाएंगे तो विशव पर विजय प्राप्त करने की हिम्मत भी आपमें आ जाएगी। जो इंसान अपने डर से जीत जाता है वह जिंदगी में सब कुछ जीत जाता है।इसलिए ये मान लीजिये कि अपने अंदर हिम्मत लाने के लिए इंसान को डर से जीतना अति आवशयक है। तो जिसने ये हिम्मत प्राप्त कर ली तो उसे दुनिया में कोई नहीं हरा सकता।
अंत में हम बस यही कहना चाहेंगे कि अगर आपकी भी कोई ऐसी समस्या है जिसका कि आप हल नहीं निकाल पा रहे हैं या किसी ऐसी समस्या से घिर गए हैं और काफी कोशिसो के बावजुद भी आपको कोई समाधान नहीं दिख रहा है तो
अपनी किसी भी समस्या के समाधान के लिए आप हमारे इस फ्री वेबिनार (Free Webinar- Free Online Consultation) जो कि बिलकुल फ्री है, आप यहाँ क्लिक/ रजिस्टर (Register) कर सकते है। जिसमे आपको ऑनलाइन घर बैठे आपकी समस्या का समाधान बताया जायेगा।
थैंक यू ऑल द बेस्ट !
आपका सच्चा दोस्त,
लाइफ एवं बिज़नेस गुरु /कोच
इसे भी देखें – प्रॉब्लम या मुसीबत से छुटकारा कैसे पायें ? कैसे भगाये, अपने डर को?
Bahut hi achha lekh hai. kafi kaam ki jankaari hai. Thankyou
very good aarticle. law of attraction sach me kaam karta hai.