जब सब कुछ ख़त्म हो जाएँ तो क्या करें? | Jab Sab Kuchh Khatm Ho Jaye To Kya Kare?
जॉब नहीं, बिज़नेस नहीं, पैसा नहीं – क्या करें? |
No Job, No Business, No Money- Kya Kare?
मेरे प्यारे दोस्तों, हमारी लाइफ में एक समय ऐसा होता है, जब हम करना तो बहुत कुछ चाहते हैं लेकिन करने को कुछ भी नहीं होता। हमारे अंदर बहुत एनर्जी होती है, लेकिन हम चाहकर भी उसका उपयोग नहीं कर पाते।
हम अपनी फैमिली की हेल्प करना चाहते हैं, लेकिन उसके लिए हमारे पास कोई इनकम सोर्स नहीं होता।
ऐसे बुरे वक्त में हम डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं। हमें ऐसा लगने लगता है जैसे सब कुछ खत्म होने वाला है।
यही वह समय होता है, जब हम अपने आप को थोड़ा सा रिलैक्स फील करवाने के लिए कुछ बुरी आदतों को पकड़ लेते हैं-
जैसे पोर्न देखना,
अपना पूरा टाइम मोबाइल को स्क्रॉल करते हुए निकाल देना
या
फिर किसी तरह का नशा करना।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है, हमारी लाइफ में इतना बुरा समय क्यों आता है? आखिर हमारी लाइफ का यह टाइम इतना दर्दनाक क्यों होता है?
तो, आज मैं आपको कुछ ऐसी बातें बताने वाला हूँ, जो शायद आपकी जिंदगी को एक नया मोड़ दे सकती हैं।
शायद अब तक आप जिसे बुरा वक्त समझ रहे थे, वही आपका ईंधन बन सकता है और आपको लाइफ में आगे बढ़ने की हिम्मत दे सकता है।
तो मित्रो, जब तक हम स्कूल और कॉलेज में होते हैं, तब तक हमारी एक अलग ही दुनिया होती है।
लेकिन जैसे ही हम अपनी पढ़ाई पूरी कर लेते हैं, तब हमें एक बिल्कुल अलग ही दुनिया दिखाई देती है-
जहाँ सभी लोग पैसे और नाम के पीछे पागल होते हैं।
जहाँ दोस्ती और रिश्तेदारी केवल मतलब के लिए निभाई जाती है।
और यहीं से असली जिंदगी की शुरुआत होती है।
यहाँ आने के बाद समझ आता है कि दुनिया में सर्वाइव करने के लिए पैसा बहुत जरूरी है।
लेकिन सबसे बड़ी समस्या यही होती है कि हमारे पास इस सवाल का जवाब नहीं होता कि पैसा कहाँ से आएगा?
तो ऐसे बुरे समय में हमें क्या करना चाहिए?
और सबसे बड़ा सवाल-
आखिर हमारी लाइफ में इतना बुरा समय क्यों आता है?
इसका जवाब यह है- हमारा बुरा वक्त हमारे चाहने या न चाहने से नहीं आता है।
हमारा बुरा वक्त यूनिवर्स डिसाइड करती है।
या यूँ कहें कि यह हमारे द्वारा पिछले किये गए गलत कर्मो का फल है।
आज तक जो भी इंसान किसी बड़े से बड़े मुकाम पर पहुँचा है, उसकी लाइफ में कभी न कभी ऐसा टाइम जरूर आया होगा जब उसके पास दो विकल्प थे-
1. गिव अप कर दूँ
2. इस दर्द को सहन करते हुए आगे बढ़ जाऊँ
और यह दिन हम सभी की लाइफ में आता है। कुछ लोग हार मान लेते हैं, तो कुछ लोग योद्धा की तरह लड़ाई जीत जाते हैं।
और एक बात हमेशा याद रखना—जो चीज़ आपको आपका बुरा वक्त सिखा सकता है, वह आपको दुनिया का कोई भी इंसान नहीं सिखा सकता।
हो सकता है, आज आपके पास कुछ भी न हो। लेकिन एक दिन ऐसा आएगा, जब आपके पास सब कुछ होगा।
बस एक शर्त है—आपको इस बुरे वक्त से यह युद्ध जीतना होगा!
मेरी भी जिंदगी में ऐसा समय आया था जब लगता था कि सब कुछ ख़त्म हो गया है। लेकिन मैंने हार नहीं मानी और उन सभी समस्याओ का समाधान निकला। तो अगर आप भी मेरे पर्सनल अनुभव का लाभ उठाना चाहते है और जानना चाहते हैं कि कैसे समस्या से बहार निकले ? या
अगर आपकी भी कोई ऐसी समस्या है जिसका कि आप हल नहीं निकाल पा रहे हैं या किसी ऐसी समस्या से घिर गए हैं और काफी कोशिसो के बावजुद भी आपको कोई समाधान नहीं दिख रहा है तो
अपनी किसी भी समस्या के समाधान के लिए आप हमारे इस फ्री वेबिनार (Free Webinar- Free Online Consultation) जो कि बिलकुल फ्री है, आप यहाँ क्लिक/ रजिस्टर (FREE Register) कर सकते है। जिसमे आपकी समस्या का Practical समाधान बताया जायेगा।
तो अब, आज एक अनपढ़ इंसान भी दो वक्त की रोटी जितना कमा सकता है।
तो यह चिंता कभी मत करना कि आखिर लाइफ में क्या होगा।
बस जरूरत है मेहनत करते रहने की!
क्या आपने कभी सोचा है-इस दुनिया में करोड़ों लोग ऐसे हैं, जो सफलता के बिल्कुल करीब पहुँचकर हार मान लेते हैं
और पूरी जिंदगी एक असफल इंसान का टैग लेकर जीते हैं?
इसलिए कभी भी हार मत मानना।
हो सकता है, अगले ही पल आपको सफलता मिलने वाली हो।
और जब भी आपके पास ऐसा टाइम आए, जब आपके पास करने को कुछ भी नहीं हो, तो उसे फालतू टाइम समझकर जाने मत देना।
जितना हो सके, उस समय को खुद को एक्सप्लोर करने में लगाना।
- – अपनी क्षमता को पहचानने में लगाना।
- – ढेर सारी किताबें पढ़ सकते हो।
- – उन लोगों के बारे में पढ़ सकते हो जिनके जैसे आप बनना चाहते हो।
- – अपनी लाइफ की एक सही प्लानिंग कर सकते हो।
अगर आप इसे नेगेटिव पॉइंट ऑफ व्यू से देखोगे, तो यह समय आपकी जिंदगी का सबसे बेकार समय होगा।
लेकिन अगर आप इसे सकारात्मक दृष्टि/पॉजिटिव पॉइंट ऑफ व्यू (Positive Point of View) से देखोगे, तो यह आपके लिए गोल्डन टाइम बन जायेगा!
तो, अपने इस खाली समय को बुरा समय समझकर बर्बाद मत करो।
जितना हो सके, इसका सही उपयोग करो।
क्योंकि यह समय भी बीत जाएगा।
और फिर आपकी लाइफ इतनी बिजी हो जाएगी कि आप वह सब कुछ नहीं कर पाओगे जो आज कर सकते हो, जो आज सीख सकते हो।
सारांश (Conclusion)-
हमारी जिंदगी में बुरा समय हर किसी के साथ आता है। ये वो समय होता है जब हम बहुत कुछ करना चाहते हैं, लेकिन हाथ में कोई काम नहीं होता। पैसा कमाने की चिंता, समाज का दबाव और अकेलापन हमें अंदर से कमजोर बना देता है।
इस मुश्किल समय में कई लोग गलत रास्ता पकड़ लेते हैं—जैसे दिनभर मोबाइल चलाना, बेकार की चीजें देखना या नशे की लत लगाना। लेकिन असली समझदारी यही है कि इस खाली समय को अपने फायदे में लगाया जाए।
जो लोग बड़े मुकाम तक पहुँचे हैं, उन्होंने भी कभी न कभी ऐसा समय झेला है। फर्क सिर्फ इतना है कि उन्होंने हार नहीं मानी, बल्कि इस दर्द को ताकत बनाकर आगे बढ़े।
अगर आपके पास काम नहीं है, तो इसे-
अपनी क्षमता बढ़ाने का मौका समझो।
- किताबें पढ़ो,
- कुछ नया सीखो,
- अपने अंदर छुपे हुनर को पहचानो। क्योंकि यूनिवर्स उसी को मौका देता है, जो उसके लिए खुद को तैयार करता है।
तो दोस्तों, बुरे वक्त को कोसने के बजाय उससे सीखो।
मेहनत करते रहो, कभी हार मत मानो,
और जब मुश्किलें आएँ, तो याद रखना-यही समय तुम्हें आगे बढ़ाने की सीढ़ी बना सकता है।
बस धैर्य रखो, सीखते रहो, और आगे बढ़ते रहो।
तो, अब मैं आपसे एक प्रश्न पूछना चाहता हूँ –
क्या आप अपने इस बुरे वक़्त में अपनी लाइफ में आगे बढ़ने की हिम्मत रखते हो?
यदि आपका जवाब “हाँ” है, तो अपना सपना कमेंट बॉक्स में लिखें
और
हमारे साथ हमेशा जुड़े रहने के लिए हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब कर लीजिए ताकि आपको ऐसी की महत्वपूर्ण जानकारी और मोटिवेशन हमेशा सबसे पहले मिलता रहे जो आपको लाइफ में आगे बढ़ाने में हेल्प करेगी।
धन्यवाद!
===> अपनी किसी भी समस्या के समाधान के लिए आप हमारे इस फ्री वेबिनार (Free Webinar- Free Online Consultation) जो कि बिलकुल फ्री है, आप यहाँ क्लिक/ रजिस्टर (FREE Register) कर सकते है। जिसमे आपकी समस्या का Practical समाधान बताया जायेगा।
आपका सच्चा दोस्त
Dr. Harry Bhagria
Life, Career & Business Coach/ Guide