Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success | सेल्फ मोटिवेशन ऑन सक्सेस हिंदी
हेलो फ्रेंड्स,
आज हम बात करेंगे शायरी की। शायरी यानि कि मोटिवेशनल शायरी में आज हम जानेंगे self motivation motivational shayari in hindi on success के बारे में। देखिये, जीवन में आगे बढ़ने के लिए मोटिवेशन की जरूरत होती है। तो इसके लिए सेल्फ मोटिवेशनल शायरी बहुत ही जरुरी है एवं इसका हमारी लाइफ में बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है। कहने का मतलब कि इससे आपको बहुत ही मोटिवेशन मिलता है और जैसा कि आप जानते हैं कि मोटिवेशन किसी भी काम को करने के लिए बहुत ही जरूरी होता है। बिना मोटिवेशन के कई बार इंसान का मन काम करने में नहीं लगता या मन ऊब जाता है या यूँ कहें कि मन में बोझ सा रहता है तो उसे मोटिवेशन की जरूरत पड़ती है। यह सभी के साथ होता है। तो इस प्रकार सभी को मोटिवेशन की जरूरत हो सकती है। इसके लिए हमें मोटिवेशन शायरी हमेशा सुननी चाहिए और पढ़ना भी चाहिए ताकि हम हमेशा मोटिवेट रहे और काम को अच्छे तरीके से कर सके और जीवन में सफलता प्राप्त कर सके। हमें आगे बढ़ने के लिए मोटिवेशन का होना बहुत ही जरूरी है।
देखिये, आजकल की लाइफ में बहुत ही उतार-चढ़ाव आते रहते हैं तो हमें मोटिवेशन कि आजकल ज्यादा जरूरत पड़ती है और यह बहुत ही जरूरी हो गयी है।
तो जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए हमें मोटिवेशन की जरूरत तो हमेशा ही रहती है। मोटिवेशन के बिना कई बार हमारी जिंदगी रूकती जाती है और हमें कुछ भी अच्छा नहीं लगता, क्योंकि हमें कभी-कभी किसी ना किसी वजह से परेशानी का सामना करना पड़ता है। तो ऐसे में हमारा मन उब जाता है किसी काम में मन नहीं लगता, कुछ भी अच्छा नहीं लगता। तो इस हालात में हमें self motivation motivational shayari in hindi on success मोटिवेशन की जरूरत ज्यादा पड़ती है। इंसान को हमेशा मोटिवेट रहना चाहिए, इसका कारण यह है कि अगर आप मोटिवेट रहेंगे तभी आप जिंदगी में आगे बढ़ सकते है। तभी हम सफलता प्राप्त कर सकते हैं। चाहे वह किसी भी क्षेत्र में क्यों ना हो- जैसे कि ,
भले ही हम पढ़ाई की बात करें,
या बिजनेस की बात करें,
या जॉब की बात करें,
या किसी भी और काम- धंधे की बात करें
या फिर पर्सनल रिलेशनशिप को लें
सभी के लिए जिंदगी में मोटिवेशन का होना जरूरी है। बिना मोटिवेशन के कोई भी काम अधूरा सा लगता है और जिंदगी भी अधूरी सी लगती है। तो हमें मोटिवेशन को समझना चाहिए और इसका महत्व जानना चाहिए और इसे हमेशा हमें सुनते रहना चाहिए या फिर मोटिवेशन मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी ऑन सक्सेस मोटिवेशन शायरी को पढ़ते भी रहना चाहिए। मोटिवेशनल शायरी को, हमें कभी भी इसके महत्व को कम नहीं आंकना चाहिए। इसका जीवन में सफल होने में बहुत ही अहम/ जरुरी स्थान है।
“आँखों में नींद बहुत है पर हमें सोना नहीं है,
ये समय है कुछ कर दिखने का इसे खोना नहीं है।
बुरा वक्त एक ऐसा तिजोरी है,
जहां से सफल होने के हथियार मिलते हैं।”
“खुद पर भरोसा होना गर्व की बात है,
और दुसरो पर भरोसा होना बहुत ही शर्म की बात है। ”
“ज़मीं पर बैठे बैठे क्यों आसमान देखता है
पंखो को जरा फैला तो सही, ये जमाना सिर्फ उड़ान देखता है। ”
“इंसान कहता है – पैसा आएगा तो कुछ कर के दिखाएंगे,
और पैसे कहते है कुछ करो तो हम आपके पास आएंगे। ”
“संघर्ष और तकलीफ के बिना क्या मज़ा है जीने में,
तूफ़ान भी थम जाता है उस पल, जब आग लगी हो सीने में। ”
“जब हौसला है सिने में ऊंची उडान का,
तो छोटा लगता है ये कद आसमान का। ”
“अपने हौसले को बुलंद कर, मंज़िल तेरे बिलकुल करीब है,
बस थोड़ा आगे बड़ जा, यह मंज़िल ही तेरे नसीब है।”
“काम ऐसा करो की पहचान बन जाए
चलना ऐसे शुरू करो कि निशान बन जाएँ ,
ज़िन्दगी तो हर कोई जी लेता है,
मगर जीयो ऐसे कि आप मिसाल बन जाएँ ।
“सीढियाँ तो उनके लिए है, जिनकी मंज़िल छत है,
लेकिन हमें तो आसमान तक जाना है,
तो हम अपना रास्ता खुद बना लेंगे। ”
दोस्तों, जैसा कि मैंने ऊपर बताया है कि मोटिवेशनल शायरी जो है बहुत ही जरूरी होती है और इसका हमारे जीवन में काफी महत्व है। सेल्फ मोटिवेशन के बिना जिंदगी चलाना आजकल के जमाने में बहुत ही मुश्किल है। कारण यह है कि आजकल हमारी जिंदगी में बहुत ही परेशानी है और बहुत सी दिक्कतें जिंदगी में आ रही है।
तो इन मुश्किलों से निजात पाने के लिए
एवं इन सबसे ऊपर उठने के लिए तथा जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए,
जीवन में सक्सेस होने के लिए मोटिवेशनल शायरी,
मोटिवेशन का होना बहुत ही जरूरी है। मोटिवेशन के बिना जिंदगी गुजारना आजकल के जमाने में बहुत ही मुश्किल सा लगता है। क्योंकि जैसा कि पहले भी बताया गया है कि आजकल की जो जिंदगी है वह बहुत ही कठिन है और कठिन रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है। तो इसलिए कभी-कभी मन बहुत ही ज्यादा उदास हो जाता है और कुछ भी अच्छा नहीं लगता। ऐसी स्तिथि में हमें मोटिवेशन की बहुत ही जरुरत पड़ती है।
तो फ्रेंड्स मैं यह कहना चाहूंगा कि मोटिवेशन का होना बहुत ही आवशयक है। क्योंकि हमें जीवन में आगे बढ़ने एवं तररकी पाने के लिए बहुत प्रयास करना पड़ता है, बार-बार एवं लगातार प्रयास करना होता है। कई बार हमें फेल भी होना पड़ जाता है और असफलता का सामना करना पड़ता हैं। तो ऐसी स्तिथी में किसी काम को दोबारा शुरू करने के लिए हमें मोटिवेशन की बहुत ही जरूरत पड़ती है। तो उसके लिए हम सेल्फ मोटिवेशनल शायरी का सहारा लेना पड़ता है ताकि हम आगे बढ़ सकें।
तो इस आर्टिकल में, मैं आपको मोटिवेशन से रिलेटेड सक्सेस मोटिवेशन स्टेटस मोटिवेशनल कोट्स यहाँ प्रस्तुत कर रहा हूं। तो यहाँ दिए गए मोटिवेशनल कोट्स को आप पढ़ सकते हैं और इसका पूरा-पूरा लाभ प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि जीवन में बहुत बार इसके बिना मोटिवेशन पाना मुश्किल सा हो जाता है।
जीवन में आगे बढ़ने के लिए, नया कुछ पाने के लिए हमें हमेशा मोटिवेट रहना पड़ता और अगर हम मोटिवेट रहेंगे तभी हम जीवन में आगे बढ़ते हैं और तभी हम सभी काम सही तरीके से, पूरी लगन से कर सकते हैं। क्योंकि अगर हमारे मन की स्तिथी सही नहीं होती तो किसी काम में नहीं लगता और फिर उस काम को करना मुश्किल हो जाता है और वह हमें बहुत ही भारी और बोझिल सा लगता है। तो काम को पूरा फोकस होकर करने के लिए हमे पूरी लगन के साथ करना पड़ता है, इसके लिए सेल्फ मोटिवेशन की जरुरत होती है जो कि मोटिवेशनल शायरी से हमें बहुत ही आसानी से मिल जाता है।
जीवन में आगे बढ़ने के लिए जीवन में किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए, तरक्की पाने के लिए हमें मोटिवेट रहना चाहिए। तभी हम आगे बढ़ सकते हैं या कोई नया मुकाम हासिल कर सकते हैं।
“सफलता का रास्ता हमेशा कठिन होता है,
लेकिन वह उन्हें ही मिलती है,
जो हारने के बावजूद अपनी राह नहीं बदलते हैं।
सफलता उसे मिलती है,
जो सोचता नहीं है, बल्कि करता है,
जो आगे बढ़ता है ना कि पीछे हटता है,
जो निरंतर अपने लक्ष्यों को पाने के लिए मेहनत करता है।”
जैसे कि हम आगे बात करेंगे कि जीवन में ओवरआल सफलता पाने के लिए शिक्षा का होना बहुत ही जरूरी है। सबसे पहले बात पढ़ाई की ही आती है। पढ़ाई- लिखाई भी अच्छे तरीके एवं लगा से करने के लिए भी हमें मोटिवेशन की ही आवशयकता होती है।
तो अगर स्टडी से रिलेटेड, पढ़ाई लिखाई से संबंधित कोई परेशानी है, पढाई / स्टडी में मन नहीं लगता है ?
तो उसके लिए हमने कुछ नीचे उपाय आपको बताए हैं। आप इन उपायों की मदद से मोटिवेट हो सकते हैं, जिससे कि आपको पढ़ाई में मन भी लगेगा और आपका रिजल्ट भी अच्छा आएगा और जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। तो आइये इन उपायों को देखते हैं, जिन्हे स्टूडेंट्स अपने जीवन में अपनाकर जीवन सफल बना सकते हैं और अच्छा रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। तो आइए इन पर चर्चा करते हैं जो कि निम्नलिखित हैं –
पढाई / स्टडी में मन नहीं लगता है ?
पढाई / स्टडी में मनएवम ध्यान कैसे लगायें ?
यदि आपका मन पढाई में नहीं लगता और ध्यान इधर उधर भटकता है और अपनी पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित उपायों का उपयोग कर सकते हैं:-
एकांत या शांत स्थान चुनें-
अपने आसपास का स्थान चुनें जो आपको पढ़ने के लिए सबसे अधिक उत्तेजित करता है। यह स्थान शांत होना चाहिए और किसी भी विकृति या उत्प्रेरणा से दूर होना चाहिए।
फिक्स टाइम निश्चित समय चुनें-
आपको अपने पढ़ाई के लिए निश्चित समय चुनना चाहिए। यदि आप नियमित रूप से एक ही समय पर पढ़ते हैं, तो आपका दिमाग उस समय के लिए तैयार होता है और आप पढ़ने में अधिक उत्तेजित होते हैं।
विषय का चुनाव –
पहले आप उन विषयों को चुनें जो आपके रूचि के अनुसार हैं। यदि आप एक विषय के बारे में उत्सुक नहीं हैं, तो उसे पढ़ना थकाने वाला हो सकता है।
निश्चित समय अवधि निर्धारित करें-
अपनी पढ़ाई के लिए निश्चित समय अवधि निर्धारित करें। इससे आप अपनी समय के हिसाब से कर सकते हैं और आपके दिमाग को यह भी संदेश दिया जाएगा कि आपको एक निश्चित समय अवधि में अपनी पढ़ाई करना है।
सुखद वातावरण बनाएँ-
आपको अपने पढ़ाई के लिए सुखद वातावरण बनाना चाहिए। अपने आसपास का स्थान इसी तरह सुखद बनाएं जैसा कि आप चाहते हैं, उसमें फूल लगाएं, सुगंधित मोमबत्तियों या एक सुखद प्रकाश प्रणाली का इस्तेमाल करें।
ध्यान केंद्रित करें-
जब आप पढ़ाई करते हैं, तो समय-समय पर आपके मन में अन्य विषयों से संबंधित विचार आते रहते हैं। इन विचारों को दूर करने के लिए, आप अपना ध्यान उस विषय पर केंद्रित करें जिसे आप पढ़ रहे हैं।
अपना रिव्यू करें-
अपनी पढ़ाई के अंत में, अपने दिमाग में उन सभी बिंदुओं को रिव्यू करें जिन्हें आपने पढ़ा है। इससे आपका दिमाग इस विषय को अधिक याद रखेगा और आप उसे अच्छी तरह से समझ पाएंगे।
तो इन उपायों को अपने स्टडी या डेली रूटीन में लागू कर के, आप अपनी पढ़ाई में ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। ध्यान रखें कि आपकी पढई बहुत महत्वपूर्ण है और आपके भविष्य के लिए बहुत अधिक महत्व रखता है। यदि आप अपनी पढ़ाई में ध्यान नहीं देते हैं, तो भविष्य में आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए अगर आप अपना अच्छा भविष्य बनाना चाहते हैं तो इन उपायों का उपयोग करें और अपनी पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करें।
अगर फिर भी आपका मन पढाई में नहीं लगता या आपको कुछ समझ नहीं आता, आपको पढाई के नाम से डर लगता है, स्कूल जाने से मन घबराता है तो आप हमें ===> यहाँ संपर्क कर सकते हैं।
“जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
हासिल उन्हे होती है सफलता,
जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते।”
“जो आप सोच सकते हो, वो सब कर भी सकते है,
इसलिए खुद पर विश्वास रखिये, अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहिए।”
“हर खुशी को खुशी मत समझना
हर गम को गम मत समझना
अगर जिंदगी मे कामयाबी को पाना है
तो खुद को किसी से कम मत समझना।”
“खुद पर हो विश्वास और कर्म पर हो आस्था ,
फिर कितनी ही बाधा आये, मिल जाता है रास्ता।”
“बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता दोस्तों-
कुदरत चिड़िया को खाना जरूर देता है,
लेकिन घोंसले में नहीं।”
“अजीब सी जंग है
ये किस्मत मुझे जीतने नहीं दे रही हैं,
और मैं हार मानने वाला नहीं हूँ।”
निष्कर्ष / कन्क्लूज़न –
अंत में इतना ही कहना चाहेंगे कि जिंदगी में सक्सेस पाने के लिए या सफल होने के लिए मोटिवेशन का होना सबसे जरूरी है। बिना मोटिवेशन के कोई भी काम ठीक ढंग से या पूरे जोरदार तरीके से नहीं होता। मोटिवेशन के बिना हमारा मन जो है, वह भटकता रहता है और हम सही ढंग से, सही तरीके से किसी काम को टारगेट बनाकर नहीं कर सकते। और बिना किसी टारगेट के, बिना फोकस से अगर हम कोई भी काम करते हैं , तो उसमे सफल होना मुश्किल हो जाता है।
अतः किसी भी काम की सफलता के लिए हमें सेल्फ मोटिवेशन का होना अति आवश्यक है।
जिंदगी में सक्सेस पाने के लिए मोटिवेशन (self motivation motivational shayari in hindi on success) का होना सबसे जरूरी है। बिना मोटिवेशन के कोई भी काम ठीक ढंग से, पूरी लग्न से या सही तरीके से नहीं किये जा सकते। क्योंकि मोटिवेशन के बिना हमारा मन जो है वह भटकता रहता है और हम सही ढंग से सही तरीके से किसी काम को टारगेट बनाकर, फ़ोकस होकर नहीं कर सकते। इसलिए किसी भी काम में सफलता के लिए हमें उस काम को पूरी लगन, मेहनत से करना चाहिए इसलिए मोटीवेट होकर कोई भी काम करने की जरुरत होती है।
तो जीवन में आगे बढ़ने के लिए, जीवन में तरक्की करने के लिए, सफलता पाने के लिए हमें हमेशा मोटिवेट रहना पड़ता है। या फिर यूँ कहें कि हमें सेल्फ मोटीवेट रहना भी चाहिए है तभी हम जीवन में नई ऊचाइयों को प्राप्त कर सकते हैं, नई मंजिले पा सकते हैं।
“ख्वाहिशों का कैदी हूँ,
मुझे हकीकते सजा देती है,
आसान चीजों का शौक नहीं,
मुझे मुश्किलें मज़ा देती है।”
“एक विजेता सपने देखने वाला होता है।
जो कभी भी अपने लक्ष्य को छोड़ता नहीं है,
बल्कि उसे पूरा करता है।”
“जितना बड़ा संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी।”
“डूबकर मेहनत करो अपने आज पर,
कल जब उभरोगे तो सबसे अलग ही निखरोगे।”
“कोई काम शुरू करने से पहले, स्वयं से तीन प्रश्न कीजिये –
मैं ये क्यों कर रहा हूँ, इसके परिणाम क्या हो सकते हैं
और क्या मैं सफल होऊंगा।
और जब गहराई से सोचने पर इन प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर मिल जायें,
तभी आगे बढिए- बिना चाहे भी सफलता मिलेगी।”
“अगर जिंदगी में कुछ अलग करना है तो ज़रा भीड़ से हटकर चलो,
भीड़ साहस तो देती है पर पहचान छीन लेती है।”
“सबसे बड़ी त्रासदी बुरे व्यक्तियों का अत्याचार और दमन नहीं,
बल्कि इस पर अच्छे लोगो का मौन रहना है।”
“सफलता जिस ताले में बंद रहती है वह दो चाबियों से खुलती है।
एक कठिन परिश्रम और दूसरा दृढ संकल्प।”
“एक उत्कृष्ट बात जो शेर से सीखी जा सकती है
वो ये है कि व्यक्ति जो कुछ भी करना चाहता है,
उसे पूरे दिल और ज़ोरदार प्रयास के साथ करे।”
“समझदार वह व्यक्ति नहीं जो ईंट का जवाब पत्थर से दे।
समझदार वह है जो फेंकी हुई ईंट से अपना आशियाना बना ले।”
“जीवन का पथ जहाँ से शुरू होता है,
वो राह दिखाने वाला गुरु ही होता है,
जिसके मन में गुरु के लिए सम्मान होता है,
उसके चरणों में एक दिन पूरा जहान होता है।”
“जिस दिन आप अपनी सोच को बड़ा कर लेंगे,
उसी दिन से बड़े-बड़े लोग, आपके बारे में सोचना शुरू कर देंगे।”
“अपनी तुलना दुसरो से ना करें,
हर फल का स्वाद अलग-अलग होता है।”
“हर दर्द की एक पहचान होती है,
ख़ुशी चंद लम्हों की मेहमान होती है,
वही बदलते है रुख हवाओं का,
जिनके इरादों में जान होती है।”
“कहती है ये दुनियां, बस अब हार मान जा,
उम्मीद पुकारती है, बस एक बार और सही।”
बेस्ट ऑफ़ लक ! आपका सच्चा मित्र
Thank you for sharing this insightful and information. I found the information you presented to be valuable and the explanations to be easy to understand.
Thanks Roji for your comment.
Thank you very much for sharing, I learned a lot from your article. Very cool. Thanks.
nice motivation line this actualy give me more motivation
🚀Hindi mein Shayari, Motivation Shayari, your daily dose of inspiration awaits! 📈💪
Deepak ji. bahut bahut Dhanywad
Thanks for sharing. I read many of your article is very good and full of motivation. It helps me lot. Thanks again.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
I am very happy to know, this can help you out.